सेना को मिलेंगे 6 अपाचे हेलीकॉप्टर
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को भारतीय सेना के लिए 4168 करोड़ रुपए की लागत से 6 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदने के लंबे समय से लंबित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में यह मंजूरी प्रदान की गई। सेना को पहली बार लड़ाकू हेलीकॉप्टर मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार डीएसी ने नौसेना के जहाजों के लिए 490 करोड़ रुपए की लागत से दो गैस टर्बाइन इंजन खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की। (भाषा)