गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Ambassador meets eight former marines facing death sentence in Qatar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (19:31 IST)

कतर में मौत की सजा पाए 8 पूर्व नौसैनिकों से मिले भारतीय राजदूत, अब तक हुई 2 सुनवाई

Arindam Bagchi
Indian Ambassador meets 8 former marines in Qatar : विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कतर में भारतीय राजदूत ने 3 दिसंबर को नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों से मुलाकात की, जिन्हें अक्टूबर में वहां एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मौत की सजा के खिलाफ अपील पर 2 सुनवाई पहले ही हो चुकी है।
 
बागची ने कहा, हम मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और सभी कानूनी और राजनयिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे राजदूत को तीन दिसंबर को जेल में उन सभी आठ लोगों से मिलने दिया गया। भारतीय नागरिकों को पहले भी राजनयिक सहायता प्रदान की गई थी।
 
नौसेना के पूर्व कर्मियों को 26 अक्टूबर को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने फैसले को चौंकाने वाला करार देते हुए मामले में सभी कानूनी विकल्प तलाशने की प्रतिबद्धता जताई है। निजी कंपनी अल दाहरा के साथ काम करने वाले भारतीय नागरिकों को कथित जासूसी के एक मामले में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
असम में कितने बांग्लादेशी शरणार्थियों को दी गई भारतीय नागरिकता? मोदी सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने मांगी जानकारी