AKvsAK: अनिल कपूर ने किया वर्दी का 'अपमान', भारतीय वायुसेना ने नेटफ्लिक्स से कहा- तुरंत हटाएं सीन
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (indian air force) ने अनिल कपूर (Anil kapoor) की मुख्य भूमिका वाली नेटफ्लिक्स (Netflix) की आने वाली फिल्म एके वर्सेज एके के ट्रेलर में उसकी वर्दी को सही तरीके से न पहने जाने और भाषा को लेकर बुधवार को आपत्ति जताई है। भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक ट्वीट में कहा कि 'संबंधित दृश्यों' को हटाए जाने की जरूरत है।
वायुसेना ने नेटफ्लिक्स इंडिया और अनुराग कश्यप को टैग करते हुए ट्वीट किया, “वायु सेना की वर्दी गलत तरीके से पहने हुए दिखाया गया है और जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है वह भी अनुचित है। यह भारतीय सशस्त्र सेना के व्यवहार नियमों के मुताबिक नहीं है।
इस दृश्य को फिल्म से हटाए जाने की जरूरत है। अनुराग कश्यप भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। फिल्म के ट्रेलर में कपूर को बिना इन किए हुए वायुसेना की ट्रेडमार्क पूरी बाजू की नीली शर्ट पहने हुए दिखाया गया है और एक संवाद में वह अपशब्द भी कह रहे हैं।
मांगी माफी : अनिल कपूर ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'एके वर्सेज़ एके' के कुछ सीन्स पर भारतीय वायुसेना की आपत्ति के बाद माफी मांगी है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर पूरे मामले पर सफाई दी और कहा कि उनका या फिल्ममेकर्स का वायुसेना का अनादर करने का कोई मकसद नहीं था।
उन्होंने कहा कि सभी रक्षाकर्मियों की निस्वार्थ सेवा के लिए मेरे मन में हमेशा सम्मान और कृतज्ञता रही है। ट्विटर पर जारी अपने वीडियो में अनिल कपूर ने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरी फिल्म 'एके वर्सेज़ एके' के ट्रेलर से कुछ लोग नाराज़ हैं, क्योंकि मैंने भारतीय वायुसेना की यूनिफॉर्म पहनकर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। अनजाने में भावनाओं को आहत करने के लिए मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। (इनपुट भाषा)