• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. india unemployment rate
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2019 (13:15 IST)

ढाई साल में शीर्ष पर पहुंची बेरोजगारी दर, बढ़ सकती है मोदी सरकार की मुश्किल

ढाई साल में शीर्ष पर पहुंची बेरोजगारी दर, बढ़ सकती है मोदी सरकार की मुश्किल - india unemployment rate
भारत में बेरोजगारी दर फरवरी महीने में बढ़कर ढाई साल के शिखर पर पहुंच गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2019 में बेरोजगारी दर 7.2 फीसदी पहुंच गई। यह सितंबर 2016 के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 5.9 फीसदी था।
 
सीएमआईई द्वारा मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट से मोदी सारक की मुश्किल बढ़ सकती है। सीएमआईई के प्रमुख महेश व्यास ने Reuters से बातचीत में बताया कि बेरोजगारी दर में इतनी भारी बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब जॉब तलाशने वालों की संख्या कम हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल फरवरी में 40.6 करोड़ लोग काम कर रहे थे, जबकि इस साल यह आंकड़ा 40 करोड़ है।
 
इस साल मई में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बेरोजगारी दर पर आई यह रिपोर्ट मोदी सरकार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर सकती है।
ये भी पढ़ें
अयोध्या भूमि विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता पर आदेश सुरक्षित रखा