दाऊद पर पाकिस्तान से क्या बोला भारत...
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान से 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट के आरोपी एवं अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी करार दिए गए कुख्यात तस्कर दाऊद इब्राहीम को सौंपने को कहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप उन टीवी रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिनमें कहा गया है कि दाऊद पाकिस्तान में रहता है और उसका पता क्या है। स्वरूप ने कहा कि सब कोई जानता है कि दाऊद इब्राहीम संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी और भारतीय कानून के मुताबिक भगोड़ा है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने कई बार पाकिस्तान सरकार के साथ दाऊद के संभावित ठिकानों सहित कई विवरण साझा किए हैं। एक समाचार टीवी चैनल की रिपोर्ट भी उन्हीं तथ्यों की पुष्टि करती है जो सरकार के पास पहले से मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि भारत इस मुद्दे को लगातार उठाता रहेगा और वह उम्मीद करता है कि पाकिस्तान इस अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी को भारत के हवाले कर दे। टीवी रिपोर्ट में कहा गया है कि दाऊद कराची में अत्यधिक सुरक्षा वाले इलाके में छिपकर रहता है। (वार्ता)