• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. In the conference of Bank of Maharashtra, Bhagwat K. speech of Karad
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 मार्च 2023 (14:46 IST)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सम्मेलन में बोले कराड, ग्राहकों को भगवान समझकर काम करें बैंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सम्मेलन में बोले कराड, ग्राहकों को भगवान समझकर काम करें बैंक - In the conference of Bank of Maharashtra, Bhagwat K. speech of Karad
नई दिल्ली। बैंकिंग सेवाओं में और सुधार का आह्वान करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत के. कराड ने बैंकों से ग्राहकों को भगवान समझकर काम करने का आग्रह किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) द्वारा इस सप्ताह आयोजित 'ग्राहक सम्मेलन' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कराड ने कहा कि बैंकों को अपनी ग्राहक सेवा में सुधार करना और समस्याओं वाले बिंदुओं को कम करने की दिशा में काम करना चाहिए।
 
उन्होंने साथ ही ग्राहकों से भी ऋण चुकाने में सहायक रहने को कहा ताकि बैंकों की वित्तीय स्थिति अच्छी बनी रहे। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के संबंध में उन्होंने बीओएम समेत सभी बैंकों से इस योजना को और ज्यादा किसानों तक ले जाने का आग्रह किया।
 
उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र को लघु और सीमांत किसानों, युवा और महिला उद्यमियों की मदद करने और विकास के उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने की जरूरत है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
असम में महसूस हुए भूकंप के 2 झटके, जानमाल का नुकसान नहीं