Kolkata rape case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर IMA की बड़ी कार्रवाई, रद्द की सदस्यता
IMA revokes membership of Sandip Ghosh : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के मामले में पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बुधवार को उनकी सदस्यता रद्द कर दी है। सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित एसआईटी से जांच अपने हाथ में ले ली।
एसोसिएशन की कोलकाता शाखा के उपाध्यक्ष घोष की सदस्यता के निलंबन का फैसला IMA की अनुशासन समिति ने लिया है। संदीप घोष से सीबीआई पूछताछ चल रही है। उनका पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया गया है। आईएमए ने एक आदेश में कहा कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन द्वारा बुधवार को गठित समिति ने पोस्टग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उसके बाद के घटनाक्रम पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विचार किया।
IMA महासचिव ने अशोकन के साथ पीड़िता के माता-पिता से उनके घर पर मुलाकात की थी। आदेश में कहा गया कि उन्होंने स्थिति से निपटने में पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष खिलाफ अपनी शिकायतें रखीं। पीड़ित परिवार ने बताया कि कैसे घोष ने इस मामले में लापरवाही दिखाई और केस को दबाने की कोशिश की। आईएमए बंगाल राज्य शाखा के साथ-साथ डॉक्टरों के कुछ संघों ने भी आपके द्वारा पूरे पेशे को बदनाम करने की प्रकृति का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इनपुट भाषा