Smriti Irani: मैंने प्रियंका वाड्रा को नमाज पढ़ते देखा है, स्मृति ईरानी का सनसनीखेज बयान
Smriti Irani comment on Priyanka Gandhi Vadra: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार द्वारा हनुमानजी के मंदिर बनाने का वादा करने के बीच केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने अमेठी के सड़क पर कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका वाड्रा को नमाज पढ़ते हुए देखा है। ऐसे में शिवकुमार मंदिर बनाने का वादा कैसे कर सकते हैं?
स्मृति ईरानी ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि पहली बात तो शिवकुमार को झूठा वादा करना ही नहीं चाहिए क्योंकि वे मुख्यमंत्री बन ही नहीं रहे हैं। दूसरी बात यह कि मैंने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान श्रीमती प्रियंका वाड्रा को अमेठी की सड़क पर नमाज पढ़ते हुए देखा है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग इस्लाम में विश्वास रखते हैं, वे मूर्ति की पूजा नहीं करते। जब उनकी सर्वेसर्वा (प्रियंका) ही मूर्ति और मंदिर के विरोध में है तो क्या वे मंदिर बना पाएंगे। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष झूठा वादा कैसे कर सकते हैं।
हालांकि स्मृति ईरानी के वीडियो को जब ट्वीट किया गया तो यूजर्स ने काफी तीखे कमेंट किए। प्रशांत कुमार ने कटाक्ष करते हुए लिखा- बस काम ही ये ही बचा है, ताक-झांक करना कि दूसरे दल क्या कर रहे हैं। बाक़ी सिलेंडर तो अब इतने सस्ते हो गए जैसे शिमला मिर्च, रोज़ जबरन हमारे घरों में फेंक के चली जाती है सरकार और रोज़गार तो जमके बंट रहे, जबरन घर से उठा लोगों को ज़िला अधिकारी बनाया जा रहा है, इतने पद ख़ाली हैं।
अपर्णा अग्रवाल ने लिखा- कुछ जंतर मंतर पर बैठी महिला रेसलर के बारे में भी कह दो। महावीर जैन ने लिखा- हमने 2013 में गैस सिलेंडर लेकर रोड पर आपको डांस करते देखा है। एक अन्य ट्विटर हैंडल से लिखा गया- यह लोग वोटों और राजनीति के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं।
एक ट्विटर हैंडल से स्मृति ईरानी और मोदी का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा गया कि पृथ्वी पर हिन्दू धर्म के सारे निर्णय स्मृति ईरानी लेंगी। इस फोटो में पीएम मोदी और स्मृति अजमेर दरगाह के चिश्ती के साथ चादर हाथ में लिए खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।