• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hyundai apologizes for tweet on Kashmir
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (18:02 IST)

पाकिस्तानी डीलर के कश्मीर पर ट्वीट को लेकर ह्युंडई ने मांगी माफी

पाकिस्तानी डीलर के कश्मीर पर ट्वीट को लेकर ह्युंडई ने मांगी माफी - Hyundai apologizes for tweet on Kashmir
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी ह्युंडई मोटर ने कश्मीर पर अपने पाकिस्तानी भागीदार के 'अनधिकृत' ट्वीट को लेकर माफी मांगी है और पोस्ट को हटा दिया है। हालांकि कंपनी को अपनी इस पोस्ट को लेकर भारतीय नागरिकों से बहिष्कार के आह्वान का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने भी कंपनी से और स्पष्ट रूप से माफ़ी मांगने के लिए कहा है।

 
ह्युंडई और उसकी सहयोगी कंपनी किआ कॉर्पोरेशन से संबंधित सोशल मीडिया हैंडल ने पाकिस्तान द्वारा पिछले दिनों मनाए गए 'कश्मीर एकजुटता दिवस' को लेकर सोशल मीडिया मंचों पर पोस्ट साझा की थी। इसके बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी ने रविवार को कहा था कि इस तरह के असंवेदनशील संचार के प्रति इसकी शून्य सहिष्णुता की नीति है और कंपनी इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करती है।
 
इसके बावजूद लोगों को बढ़ती नाराजगी और सरकार के हस्तक्षेप के बाद ह्युंडई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि 'हमें इस अनौपचारिक सोशल मीडिया हैंडल की पोस्ट से भारत के लोगों को पहुंची ठेस के लिए गहरा खेद है।' कंपनी ने कहा कि 'हम किसी क्षेत्र में राजनीतिक या धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। यह स्पष्ट रूप से ह्युंडई मोटर की नीति के खिलाफ है।'
 
पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से स्वामित्व वाले वितरक ने अपने स्वयं के खातों से कश्मीर से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट किए। वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि वह कई दशकों से भारत में निवेश कर रही है और भारतीय ग्राहकों के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। ह्युंडई पाकिस्तान में एक संयुक्त उद्यम चलाती है। इसमें देश के शीर्ष व्यवसायियों में से एक मियां मनशा शामिल हैं, वहीं किआ पाकिस्तान देश के सबसे बड़े व्यापारिक समूहों में से एक लकी मोटर कॉर्प द्वारा संचालित है।
ये भी पढ़ें
15 साल तक के बच्चों का Vaccination विशेषज्ञों की राय के बाद : मांडविया