शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. How much salary does an MP get in India?
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मार्च 2023 (15:27 IST)

Salary of MP in India: भारत में सांसद को कितना मिलता है वेतन?

Salary of MP in India: भारत में सांसद को कितना मिलता है वेतन? - How much salary does an MP get in India?
हमारे माननीय यानी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को क्या वेतन मिलता है और मिलता भी है तो कितना? दरअसल, सांसदों को नियमित मासिक वेतन के अलावा अन्य भत्ते एवं सुविधाएं भी मिलती हैं। उन्हें संसदीय क्षेत्र के नाम से भी भत्ता दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें ऑफिस और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं। 
 
लोकसभा की वेबसाइट के मुताबिक एक सांसद को एक लाख रुपए (100000 Rs) प्रतिमाह का वेतन दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के नाम से 70 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। ऑफिस खर्च के लिए उन्हें प्रतिमाह 60 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं। सांसदों को 2000 रुपए दैनिक भत्ता भी प्रदान किया जाता है। 
 
इसके अलावा जनप्रतिनिधियों को रेल यात्रा, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए सुविधाएं प्रदान की गई हैं। कोई सांसद रेल में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी या एक्जीक्यूटिव श्रेणी में निशुल्क यात्रा कर सकता है। इसके उसे पास प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही सदस्य के साथ एक अन्य व्यक्ति वातानुकूलित 2 टियर में निशुल्क यात्रा कर सकता है। 
 
इसके साथ ही सदस्य को अपने पूरे कार्यकाल के लिए किराया मुफ्त आवास (फ्लैट, होस्टल आदि) कर हकदार होगा। स्थायी आवास न मिलने तक उसकी अस्थायी रूप से रहने की व्यवस्था की जाती है। इस दौरान उसे अतिथिगृह अथवा होटल में ठहरने की व्यवस्था की जाती है। जहां उसके खाने और रहने का खर्च सरकार वहन करती है। 
ये भी पढ़ें
Kuno national park में बढ़ा चीतों का कुनबा, मादा चीते ने दिया 4 शावकों को जन्म