शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home Minister Amit Shah said that the country will never forget the sacrifice of the families of the martyrs
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (20:23 IST)

देश शहीदों के परिवारों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा : अमित शाह

Amit Shah
Police Memorial Day : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पिछले एक साल में 188 पुलिसकर्मियों ने देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 'ड्यूटी' के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। शाह ने कहा कि देश शहीदों के परिवारों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
 
उन्होंने पुलिस स्मृति दिवस पर यहां राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा, पिछले एक साल में, एक सितंबर, 2022 से 31 अगस्त, 2023 तक, 188 पुलिसकर्मियों ने देश में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया है।
 
गृहमंत्री शाह ने कहा कि देश की सेवा करने वाले सभी कर्मियों में से पुलिसकर्मियों का काम सबसे कठिन होता है- चाहे दिन हो या रात, सर्दी हो या गर्मी, त्योहार हो या सामान्य दिन, पुलिसकर्मियों को अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने का मौका नहीं मिलता है।
 
उन्होंने कहा कि देश में पुलिसकर्मी अपने जीवन के स्वर्णिम वर्ष अपने परिवारों से दूर बिताते हैं और उनमें से कई देश की लंबी जमीनी सीमा की रक्षा करते हुए अपनी बहादुरी और बलिदान के जरिए देश की रक्षा करते हैं।
 
आजादी के बाद से देश की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले 36,250 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए शाह ने कहा कि पुलिस स्मारक केवल प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण के प्रति पुलिसकर्मियों के बलिदान और समर्पण को स्वीकार करना है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित है।
 
इक्कीस अक्टूबर 1959 को, लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में हथियारों से लैस चीन के सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले के दौरान ड्यूटी पर तैनात 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। तब से हर साल 21 अक्टूबर को इन शहीदों और ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अन्य सभी पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Same Sex Marriage : समलैंगिक विवाह को लेकर पूर्व जजों का बड़ा बयान, बोले- ऐसे विवाह भारत की संस्कृति नहीं