• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home Minister Amit Shah's statement regarding Modi government
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जून 2023 (14:28 IST)

अमित शाह बोले, पिछले 9 साल में मोदी सरकार ने भारत के स्वास्थ्य ढांचे में किया सुधार

अमित शाह बोले, पिछले 9 साल में मोदी सरकार ने भारत के स्वास्थ्य ढांचे में किया सुधार - Home Minister Amit Shah's statement regarding Modi government
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के स्वास्थ्य ढांचे में सुधार कर उसे प्राथमिक से तृतीयक स्तर पर पहुंचाया है और गरीबों के लिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया है।
 
शाह ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक ऐसा भविष्य पाया है, जहां स्वास्थ्य सेवा अब विशेषाधिकार नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों के कार्यकाल में 'सभी के लिए स्वास्थ्य' के तहत भारत ने अपने स्वास्थ्य ढांचे में सुधार कर उसे प्राथमिक से तृतीयक स्तर पर पहुंचाया जबकि गरीबों के लिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार सुनिश्चित किया गया।
 
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य सेवा को सभी की पहुंच में लाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि चाहे वह कोविड-19 रोधी टीका हो, टेलीमेडिसिन, अस्पताल में पंजीकरण हो या स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुंच की बात हो, स्वास्थ्य सेवा अब नागरिकों की उंगलियों पर उपलब्ध है।
 
अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के लिए मोदी सरकार की प्रमुख पहल आयुष्मान भारत योजना को लागू करना है जिसके तहत पात्र लोगों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य लाभ बीमा उपलब्ध होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि योजना के लाभ से विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग समेत कोई भी वंचित नहीं रह जाए, योजना में परिवार के आकार और आयु पर कोई सीमा नहीं रखी गई है।
 
अधिकारियों ने कहा कि योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च भी शामिल हैं और पहले से मौजूद सभी शर्तें बीमा के पहले दिन से कवर की जाती हैं। योजना के तहत लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती होने पर परिवहन भत्ता भी दिया जाता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पड़ोसी ने नाबालिग से रेप के बाद हथौड़े से की हत्या, फंदे पर लटकाया शव