• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Himachal Pradesh Minister Vikramaditya will talk to Mallikarjun Kharge
Last Modified: शिमला , शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (19:50 IST)

हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य दिल्ली में खरगे से करेंगे बातचीत, बागियों से की मुलाकात

हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य दिल्ली में खरगे से करेंगे बातचीत, बागियों से की मुलाकात - Himachal Pradesh Minister Vikramaditya will talk to Mallikarjun Kharge
  • अयोग्य ठहराए गए विधायक राजेंद्र राणा देंगे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
  • कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने शिमला भेजी पर्यवेक्षकों की टीम
  • भाजपा का दावा- कांग्रेस के कुछ और विधायक संपर्क में
Himachal Pradesh Minister Vikramaditya will talk to Mallikarjun Kharge : हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली जाने से पहले अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस के 6 विधायकों से हरियाणा के पंचकूला में मुलाकात की। दिल्ली में उनका पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने का कार्यक्रम है। इस बीच, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को उन्हें सूचित किया कि कांग्रेस के कुछ बागियों ने उनसे संपर्क किया है और वे वापस आना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने विक्रमादित्य सिंह से इन बागी विधायकों और कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से बात करने को कहा। उन्होंने कहा कि इन बागी विधायकों के परिवार के सदस्य उनसे बात कर रहे हैं और वे कांग्रेस में रहना चाहते हैं। सुक्खू ने कहा, विक्रमादित्य सिंह आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलेंगे और हम देखेंगे कि क्या होता है लेकिन सरकार को कोई खतरा नहीं है।
 
कांग्रेस के 6 बागियों ने की थी ‘क्रॉस वोटिंग’ : हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में कांग्रेस के छह बागियों ने ‘क्रॉस वोटिंग’ की थी जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हरा दिया था। इसके बाद, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने शिमला में पार्टी विधायकों से बात करने के लिए पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी। इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा में राज्य के बजट के लिए मतदान पर पार्टी व्हिप का कथित तौर पर उल्लंघन करने के चलते संबंधित छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया।
 
विक्रमादित्य सिंह ने अपना रुख नरम कर लिया : ‘क्रॉस वोटिंग’ के घटनाक्रम के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रिपरिषद से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी, लेकिन पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बाद उन्होंने अपना रुख नरम कर लिया। सुक्खू ने कहा, बागी पंचकूला में एक होटल में ठहरे हुए हैं। हम देखेंगे कि जब वे हिमाचल में प्रवेश करेंगे तो क्या करना है।
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस बागियों को वापस लेगी, सुक्खू ने कहा, मैंने पहले ही इस मुद्दे पर अपना रुख साफ कर दिया है। मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले कहा था कि पार्टी बागियों को वापस लेने के लिए तैयार है। अपने आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सिंह दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा पर हैं जहां वह शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे।
 
राज्य में सत्तारूढ़ दल में है बेचैनी : पूर्व में सुक्खू सरकार के कामकाज पर असंतोष व्यक्त कर चुकीं प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री कुछ कार्यक्रमों के लिए दिल्ली गए हैं और कांग्रेस आलाकमान से भी मिलेंगे। राज्य में सत्तारूढ़ दल में बेचैनी है क्योंकि भाजपा बार-बार दावा कर रही है कि कांग्रेस के कुछ और विधायक उसके संपर्क में हैं तथा सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी। अयोग्य ठहराए गए विधायकों में से एक राजेंद्र राणा ने गुरुवार को कहा था कि संबंधित छह विधायक विधानसभा अध्यक्ष के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देंगे।
 
सदन में विधायकों की कुल संख्या 68 से घटकर 62 रह गई : बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद सदन में विधायकों की कुल संख्या 68 से घटकर 62 रह गई है तथा इस क्रम में कांग्रेस विधायकों की संख्या 40 से घटकर 34 हो गई है। विधानसभा में भाजपा के 25 और तीन निर्दलीय विधायक हैं। कांग्रेस के छह बागी विधायकों सहित तीनों निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था।(भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
लखनऊ में बुलडोजर पर रोक, सरकार की आवास नीति पर सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी