शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. High alert in Jammu ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit
Last Updated : शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (21:15 IST)

PM मोदी के दौरे से पहले जम्‍मू में हाईअलर्ट, सुरक्षाबलों ने मार‍ गिराए 2 आतंकी

PM मोदी के दौरे से पहले जम्‍मू में हाईअलर्ट, सुरक्षाबलों ने मार‍ गिराए 2 आतंकी - High alert in Jammu ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit
जम्मू। कश्मीर के कुलगाम में सुबह से चल रही मुठभेड़ में देर रात को 2 आतंकी मार गिराए गए हैं, जबकि जम्मू के सांबा के पल्ली गांव से 7 किमी दूर 2 संदिग्ध देखे जाने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया है। इसी गांव में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है।

अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें 2 आतंकी मारे गए हैं। मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।

जिले के मिरहामा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था। इसी दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ शुरू हुई मुठभेड़ में अभी तक 2 आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है।

इस बीच जम्मू के पल्ली गांव से 7 किमी दूर दाता तालाब इलाके में लोगों ने सैन्य वर्दी में 2 संदिग्ध लोगों को घूमते हुए पाया। स्थानीय लोगों ने इलाके में संदिग्ध देखे जाने की सूचना तुरंत पुलिस को दी। उसके बाद बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वहां कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली।

कल यानी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली सांबा जिले में पड़ने वाले पल्ली गांव में होने वाली है। इसको लेकर पूरे जम्मू और सांबा जिले के आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभा स्थल को 3 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। पाकिस्तान और आतंकी संगठन प्रधानमंत्री की रैली में खनन डालने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
इंडोनेशिया लगाएगा खाद्य तेल के निर्यात पर प्रतिबंध, लोगों ने किया महंगाई के विरोध में प्रदर्शन