निर्भया मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, चारों दोषियों को अलग-अलग फांसी पर होगा फैसला
नई दिल्ली। निर्भया मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। अदालत आज शुक्रवार को चारों दोषियों को अलग-अलग फांसी संबंधी केंद्र की याचिका पर सुनवाई करेगी। दिल्ली हाई कोर्ट पहले ही इस याचिका को खारिज चुका है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को केंद्र की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई हुई थी। इसमें अदालत ने निर्भया मामले में चारों दोषियों को एकसाथ ही फांसी दिए जाने की बात कही थी। हाईकोर्ट ने सभी दोषियों को यह निर्देश दिया था कि वो 1 सप्ताह में सभी कानूनी उपाय पूरे करें। केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट के इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
इस बीच पटियाला हाउस कोर्ट शुक्रवार को निर्भया के दोषियों की फांसी के लिए डेथ वॉरंट जारी करने संबंधी मामले की सुनवाई करेगा। अदालत ने अगले आदेश तक डेथ वॉरंट जारी करने पर रोक लगाई थी।