H1N1 Virus: केरल में बच्चों पर कहर बन रहा वायरस, 13 साल के बच्चे की ली जान, फैलें इसके पहले जान लीजिए लक्षण
H1N1 Virus: केरल के मलप्पुरम जिले में H1N1 Virus बच्चों के लिए जान लेवा बन रह है। यहां कुट्टीप्पुरम में कुछ दिन पहले बुखार के कारण दम तोड़ने वाले 13 साल के एक बालक के एच1एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
मृतक बच्चा कुट्टीप्पुरम के पास पेनकन्नूर का निवासी था। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी कि बच्चे की मौत
H1N1 Virus के संक्रमण के कारण हुई थी। इस खबर के फैलने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है। बुखार आने पर भी लोग डरकर अस्पताल जा रहे हैं और डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से
H1N1 Virus वायरस के संक्रमण की वजह से होने वाले बुखार सहित अन्य लक्षणों को लेकर सजग रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि
H1N1 Virus के अलावा लोगों को कहा गया है कि डेंगू और लेप्टोस्पाइरोसिस के खतरे को लेकर भी सतर्क रहना होगा। बता दें कि मलप्पुरम में हाल-फिलहाल डेंगू से मौत के दो मामले सामने आए हैं।
क्या है H1N1 वायरस : स्वाइन फ्लू जिसे
H1N1 Virus वायरस के रूप में भी जाना जाता है। ये इन्फ्लूएंजा वायरस का ही एक प्रकार है जो कॉमन कफ और कोल्ड के साथ शुरू होता है। हेल्थलाइन के मुताबिक ये स्वाइन से उत्पन्न होता है जो मुख्य रूप से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। 2009 में सबसे पहले स्वाइल फ्लू के लक्षण मनुष्यों में देखे गए थे। ये बीमारी दुनियाभर में फैली हुई है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने 2010 में एच1एच1 को महामारी घोषित किया था। ये फ्लू के मौसम में ही फैलता है जिससे अधिक लोग प्रभावित होते हैं। कोविड-19 की तरह इसकी रोकथाम के लिए भी वैक्सीनेशन कराना जरूरी हो सकता है।
H1N1 वायरस के लक्षण: H1N1 वायरस के लक्षण अन्य फ्लू वायरस के समान होते हैं, रह-रह कर बुखार, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना और पसीना आना, खांसी, गला खराब होना, नाक बहना, लाल आंख होना, शरीर में दर्द, सिर दर्द, थकान और कमजोरी, दस्त आदि।
Edited: By Navin Rangiyal