शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government increased windfall profit tax on crude oil
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (18:57 IST)

सरकार ने बढ़ाया Crude Oil पर अप्रत्याशित लाभ कर, ATF के निर्यात पर घटाया शुल्क

सरकार ने बढ़ाया Crude Oil पर अप्रत्याशित लाभ कर, ATF के निर्यात पर घटाया शुल्क - Government increased windfall profit tax on crude oil
windfall profit tax on crude oil: सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर (windfall profit tax) बढ़ा दिया है, साथ ही डीजल तथा विमान ईंधन (एटीएफ) के निर्यात पर शुल्क घटाकर शून्य कर दिया है। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) के रूप में लगाया जाने वाला कर 1,300 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 2,300 रुपए कर दिया गया है।
 
डीजल के निर्यात पर एसएईडी को 50 पैसे प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है। इसी तरह विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के निर्यात पर शुल्क 1 रुपए प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है। पेट्रोल पर एसएईडी शून्य पर ही कायम है। ये नई दरें मंगलवार से लागू हो गईं।
 
भारत ने पहली बार 1 जुलाई, 2022 को अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था। इसके साथ ही भारत ऊर्जा कंपनियों के असाधारण मुनाफे पर कर लगाने वाले देशों की सूची में शामिल हो गया था। तेल की दो सप्ताह की औसत कीमतों के आधार पर हर पखवाड़े कर दरों की समीक्षा की जाती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Pension News : महिला कर्मचारियों के लिए बदला पेंशन का नियम, बच्चों का हो सकेगा नॉमिनेशन