• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. fitch raises india future economic growth
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 जून 2022 (12:31 IST)

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर, फिच ने भारत की रेटिंग को नकारात्मक से स्थिर किया

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर, फिच ने भारत की रेटिंग को नकारात्मक से स्थिर किया - fitch raises india future economic growth
नई दिल्ली। फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत की सॉवरेन रेटिंग के परिदृश्य को नकारात्मक से स्थिर कर दिया है, क्योंकि तेजी से आर्थिक सुधार के कारण मध्यम अवधि के दौरान वृद्धि में गिरावट का जोखिम कम हो गया है।
 
फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को ‘बीबीबी-’ पर कायम रखा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि परिदृश्य में संशोधन हमारे इस विचार को दर्शाता है कि वैश्विक जिंस कीमतों में तेजी के झटकों के बावजूद भारत में आर्थिक सुधार और वित्तीय क्षेत्र की कमजोरियों में कमी के कारण मध्यम अवधि के दौरान वृद्धि में गिरावट का जोखिम कम हो गया है।
 
हालांकि, फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया है, जिसके पहले 8.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई गई थी। वैश्विक जिंस कीमतों में तेजी के कारण महंगाई बढ़ने के चलते यह कटौती की गई।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में क्रॉस वोटिंग, विवाद के बाद भाजपा विधायक शोभारानी का वोट खारिज