तमिलनाडु के मदुरै में खड़ी ट्रेन में लगी आग, 10 लोगों की मौत, 20 घायल
Tamilnadu fire in train : तमिलनाडु के मदुरै में शनिवार को एक ट्रेन में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रेन मदुराई स्टेशन के यार्ड पर खड़ी थी। ट्रेन में आग लगने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। घायलों को राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे वीडियो में दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं।
दक्षिण रेलवे के अनुसार, यह हादसा ट्रेन में रखे अवैध सिलेंडर की वजह से हुआ। कुछ यात्री यह सिलेंडर लेकर ट्रेन में चले थे। मृतकों के परिवार को दस-दस लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई।
दक्षिण रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज सुबह 5:15 बजे मदुरै यार्ड में निजी कोच में आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन सेवाओं ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है और अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि आज सुबह 5:30 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पर कोच में आग लगने की घटना हुई। कोच में तीर्थयात्री थे और वे उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे। आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने की कोशिश की और गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया। 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta