मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. fire in railway office in Kolkata
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (12:48 IST)

कोलकाता में पूर्वी रेलवे कार्यालय में लगी भयावह आग, 9 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

कोलकाता में पूर्वी रेलवे कार्यालय में लगी भयावह आग, 9 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख - fire in railway office in Kolkata
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्ट्रैंड रोड पर स्थित पूर्वी रेलवे के कार्यालय की 13 वीं मंजिल पर आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया। 
 
आग लगने की घटना सोमवार शाम करीब 18:10 बजे घटी। मृतकों में चार अग्निशामक, दो रेलवे कर्मी और पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शामिल हैं। पूर्वी रेलवे के एक कर्मचारी ने बताया कि 13वीं मंजिल पर लेखा कार्यालय है।
 
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रात 22:15 बजे घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता अग्निकांड में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'कोलकाता में आग लगने के हादसे में लोगों की जान जाने से निराशा है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीडित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।'
 
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।