• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Finance Minister Nirmala Sitharaman's instructions in debt recovery case
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 24 जुलाई 2023 (17:57 IST)

ऋण वसूली मामले में वित्तमंत्री सीतारमण के निर्देश, सभी बैंक कठोर कदम उठाने से बचें...

Nirmala Sitharaman
Finance Minister's instructions to Banks : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सरकारी और निजी, सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि ऋण वसूली की प्रक्रिया में कठोर कदम नहीं उठाए जाने चाहिए और इस तरह के मामलों में संवेदनशीलता से निपटना चाहिए।
 
वित्तमंत्री ने लोकसभा में प्रश्नकाल में छोटे कर्जदारों द्वारा लिए गए ऋण के पुन: भुगतान/ वसूली से संबंधित एक प्रश्न पर हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, मैंने इस तरह की शिकायतें सुनी हैं कि कुछ बैंक किस तरह कड़ाई से ऋण वसूली के लिए कार्रवाई करते हैं।

सरकार ने सरकारी और निजी, सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि जब कर्ज की वसूली की प्रक्रिया की बात होती है तो कठोर कदम नहीं उठाए जाने चाहिए और बैंकों को ऐसे मामलों में संवेदनशीलता रखते हुए मानवीयता के साथ प्रयास करने चाहिए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
WhatsApp Status का है चस्का तो पढ़ लीजिए आपके लिए काम की खबर, कोर्ट का बड़ा बयान