शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fight over Biryani and leg piece in Bareilly
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2024 (16:25 IST)

बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस के चक्‍कर में टूटी शादी और फिर...

Biryani
Fight Over leg piece in Biryani : बिरयानी हो और उसमें लेग पीस न हो तो उसका क्‍या मजा। लेकिन बिरयानी में लेग पीस के लिए कभी मारकूट भी हो सकती है और यहां तक कि शादी भी टूट सकती है यह तो नहीं सुना था। हालांकि ऐसा हुआ है।
दरसअल, यूपी के बरेली में एक शादी समारोह के दौरान चिकन लेग पीस के चक्कर में बवाल मच गया। शुरूआत दूल्हा और बारातियों ने ही की थी। इसके बाद समझाने आए दुल्हन के घरवालों ने बारातियों की जमकर पिटाई कर दी। नौबत यहां तक आ गई कि दूल्हे के घरवालों ने शादी से ही इनकार कर दिया। बाद में काफी समझाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ।

शादी में मारपीट का मामला बरेली में नवाबगंज थाना इलाके के सरताज बारातघर का है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सरताज बारात घर में बारात आई थी। शादी की सभी औपचारिकताएं पूरी हो सकीं। हालांकि, इस संबंध में किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत तो नहीं दी, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यहां कुछ बारातियों ने बिरयानी में चिकन लेग पीस नहीं मिलने पर हंगामा मचा दिया था।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, शादी का माहौल था। बारात आई हुई थी। उधर, शादी की रस्में निभाई जा रही थीं। इधर, बाराती खाना खा रहे थे। इसी बीच अचानक लोगों ने कहा कि चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं है। यह सुनकर बाद में जब दूल्हा खाना खाने पहुंचा तो, उसे भी लेग पीस नहीं मिला। उसके साथ अन्य बाराती भी इस बात को लेकर नाराज होने लगे।

मामला बढ़ा तो दुल्हन के परिवार के लोग भी दूल्हे और उसके साथियों को समझाने के लिए जा पहुंचे। लेकिन दूल्हा और बाराती मानने समझने की बजाए लोगों की साथ मारपीट करने में जुट गए। देखते ही देखते शादी का मंडप अखाड़े में तब्दील हो गया। इसके बाद दुल्हन के परिवार वालों ने भी मारपीट शुरू कर दी और बारातियों की जमकर पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। मान मनौव्वल के बाद शादी संपन्न हो गई।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
विजयवर्गीय ने भाजयुमो पदाधिकारी की हत्या के पीछे साजिश होने का जताया संदेह