कई राज्यों में बुखार का प्रकोप, हरियाणा में 8 बच्चों ने तोड़ा दम
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हरियाणा के पलवल पलवल से मिले समाचार के अनुसार जिले के हथीन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिल्ली गांव में रहस्यमयी बुखार का प्रकोप छाया है। इस संदिग्ध बुखार ने पिछले 10 दिनों में 8 बच्चों की जान ले ली है।
ग्रामीणों के अनुसार बच्चों को पहले डेंगू बुखार हुआ था जिससे उनकी मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक ही गांव में 8 बच्चों की मौत हो जाने के बाद जांच कर असल वजह का पता लगाना शुरू कर दिया है व बीमार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग बुखार पीड़ितों की कोरोना जांच भी कर रहा है। रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ये भी जांच की जा रही है कि ये लोग कहीं कोरोना की चपेट में तो नही आ रहे है।
छत्तीसगढ़ में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 480 से ज्यादा डेंगू के मरीज छत्तीसगढ़ में मिल चुके हैं, जिनमें से अकेले रायपुर में ही 424 डेंगू के मरीज हैं। पिछले 48 घंटों में रायपुर में 20 से ज्यादा डेंगू के नए मरीज मिल चुके हैं, वहीं प्रदेश में अब तक 5 से ज्यादा लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है। पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से भी राजधानी में लगातार डेंगू के मरीज बढ़े रहे हैं। इन राज्यों के अलावा भी देश के कई राज्यों में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।