• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. False Baba list, Akhara Parishad
Written By

सावधान! अखाड़ा परिषद ने बताए 20 फर्जी बाबाओं के नाम

सावधान! अखाड़ा परिषद ने बताए 20 फर्जी बाबाओं के नाम - False Baba list,  Akhara Parishad
इलाहाबाद। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की तीसरी सूची आज जारी की, जिसमें दिल्ली के चक्रपाणि और संभल के प्रमोद कृष्णम का नाम शामिल है।


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की यहां हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, 'हम जनता से अपील करते हैं कि वे ऐसे बाबाओं से सतर्क रहें जो किसी परंपरा या संप्रदाय से नहीं हैं। साधु संत सन्यासी परंपरा, उदासीन परंपरा, नाथ परंपरा, वैष्णव संप्रदाय, शिव संप्रदाय आदि से आते हैं। वहीं फर्जी बाबाओं की कोई परंपरा या संप्रदाय नहीं है।'

बैठक में अखिल भारतीय  पंच निर्मोही अनी अखाड़े के महंत राजेंद्र दास ने प्रस्ताव रखा कि अखाड़ा परिषद पहले भी कई फर्जी बाबाओं का बहिष्कार कर चुकी है। अभी जानकारी प्राप्त हुई है कि चक्रपाणि और प्रमोद कृष्णम किसी अखाड़े से संबंधित नहीं है और न ही किसी प्रकार से साधुओं की परंपरा में हैं इसलिए अखाड़ा परिषद ने इन दोनों का बहिष्कार किया है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने घोषणा की है कि जो भी साधु समाज इनके कार्यक्रमों में जाता है या इन्हें बुलाता है, उसका भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा बहिष्कार माना जाएगा।

इससे पहले अखाड़ा परिषद ने 10 सितंबर, 2017 को फर्जी बाबाओं की पहली सूची जारी थी, जिसमें 14 नाम शामिल थे। इनमें आशाराम बापू, गुरमीत राम रहीम, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, सच्चिदानंद गिरि, ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ओम नमः शिवाय बाबा, नारायण साई, रामपाल, कुश मुनि, मलखान गिरि और बृहस्पति गिरि शामिल थे।

अखाड़ा परिषद द्वारा 29 दिसंबर, 2017 को फर्जी बाबाओं की दूसरी सूची जारी की गई, जिसमें दिल्ली के वीरेन्द्र दीक्षित कालनेमी, बस्ती के सचिदानंद सरस्वती और इलाहाबाद की त्रिकाल भवंता के नाम शामिल थे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
नमक का ये टोटका कर देगा रोग से मुक्त