EPFO 2020-21 के लिए जमा पर ब्याज दर 4 मार्च को कर सकता है घोषित
नई दिल्ली। सेवानिवृत्ति कोष प्रबंधन निकाय ईपीएफओ वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर की घोषणा 4 मार्च को कर सकता है। 4 मार्च को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी मंडल की श्रीनगर में बैठक है। इस बैठक में 2020-21 के लिए ब्याज दर की घोषणा करने के प्रस्ताव पर फैसला किए जाने की संभावना है।
ईपीएफओ के एक न्यासी केई रघुनाथन ने कहा कि उन्हें न्यासियों के केंद्रीय बोर्ड की अगली बैठक श्रीनगर में 4 मार्च को होने की सूचना सोमवार को मिली। बैठक का एजेंडा शीघ्र ही भेजा जाने वाला है। उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना से संबंधित मेल में 2020-21 के लिए ब्याज दर पर चर्चा का कोई उल्लेख नहीं है।
इस बात की अटकलें हैं कि ईपीएफओ इस वित्त वर्ष (2020-21) के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटा सकता है, जो 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत थी। (भाषा)