ईडी ने एसटीसी धोखाधड़ी मामले में 245 करोड़ की संपत्ति जब्त की
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य व्यापार निगम के साथ 2200 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनीलांड्रिंग जांच में 245 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। साल की शुरुआत में ईडी ने मनीलांड्रिंगरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत मैसर्स ग्लोबल स्टील होल्डिंग लिमिटेड, उसके चेयरमैन प्रमोद कुमार मित्तल और अन्य के खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया था।
ईडी ने बयान में कहा कि मैसर्स बालासोर एलॉय लिमिटेड में मित्तल और मैसर्स ग्लोबल स्टील होल्डिंग लिमिटेड की आनुपातिक हिस्सेदारी का मूल्य करीब 244.89 करोड़ रुपए है, जिसे अपराध के मामले में जब्त कर लिया गया है।
इसमें कहा गया है कि जांच में पता चला है कि बालासोर अलॉयज में विभिन्न भारतीय और विदेशी प्रमोटरों एवं निवेशक कंपनियों के माध्यम से 30.35 प्रतिशत हिस्सेदारी मित्तल और जीएसएचएल के पास है। (भाषा)