• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED notice to rahul gandhi on National herald case
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जून 2022 (12:41 IST)

नेशनल हेरॉल्ड केस में ED ने राहुल गांधी को दी नई तारीख, अब 13 जून को होगी पूछताछ

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 जून को पेश होने के लिए नए समन जारी किए। पहले उन्हें 2 जून को पेश होने को कहा गया था हालांकि पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे।
 
दरअसल इस समय राहुल गांधी देश से बाहर हैं, इसलिए उन्होंने ईडी से अपील की थी कि उन्हें पेश होने के लिए 5 जून के बाद बुलाया जाए।
 
राहुल की मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इनके संपर्क में आए कई कांग्रेस नेता भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं।
 
कांग्रेस ने बुधवार को कहा था कि उसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। हालांकि वह 8 जून को नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित धनशोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होंगी।
 
ईडी ने समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को समन जारी किया था।