• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. earthquake information in 2 minutes
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (07:42 IST)

बड़ी खबर! अब दो मिनट में भूकंप की जानकारी देगा यह एप

बड़ी खबर! अब दो मिनट में भूकंप की जानकारी देगा यह एप - earthquake information in 2 minutes
नई दिल्ली। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने एक मोबाइल एप ' इंडिया क्वेक' विकसित किया है, जो दो मिनट से भी कम समय में भूकंप के केंद्र, समय और उसकी तीव्रता की जानकारी देगा। 
              
केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय के स्‍थापना दिवस के अवसर पर इस एप को लांच किया। इस एप को मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। एप को विकसित करने का एक उद्देश्य यह भी है कि इससे  भूकम्‍प के दौरान लोगों की घबराहट कम करने में मदद मिलेगी। 
 
उदाहरण के लिए यदि हिन्‍दकुश, (अफगानिस्‍तान) में भूकंप आता है और इसे दिल्‍ली में महसूस किया जाता है तो उस स्थिति में दिल्‍ली के लोग दो मिनट से भी कम समय में यह जान सकेंगे कि भूकम्‍प का केन्द्र दिल्‍ली में नहीं बल्कि अफगानिस्‍तान में है।
            
राष्‍ट्रीय भूकम्‍प केन्‍द्र (एनसीएस) 84 स्‍टेशनों के साथ राष्‍ट्रीय भूकंपीय नेटवर्क का संचालन करता है। ये स्‍टेशन डाटा संचार के लिए री-सैट के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय भूकंप केन्‍द्र से जुड़े हुए हैं। 
 
भूकंप आने की स्थिति में राष्‍ट्रीय भूकंप केंद्र अपने नेटवर्क से डाटा का उपयोग करते हुए इन स्‍टेशनों का पता लगा लेता है और एसएमएस, ईमेल तथा फैक्‍स के माध्‍यम से संबंधित सरकारी विभाग और अन्‍य हितधारकों में भूकम्‍प के बारे में सूचना का प्रसार करता है लेकिन इस प्रसार में कुछ देरी होती है। इस गतिरोध को दूर करने के लिए ही यह मोबाइल एप विकसित किया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कई राज्यों में बाढ़ से तबाही, यहां मूसलधार बारिश की चेतावनी