शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Earthquake can happen in India too! Hugarbeats latest prediction revealed
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (23:54 IST)

भारत में भी आ सकता है भूकंप! हुगरबीट्‍स की ताजा भविष्यवाणी आई सामने

भारत में भी आ सकता है भूकंप! हुगरबीट्‍स की ताजा भविष्यवाणी आई सामने - Earthquake can happen in India too! Hugarbeats latest prediction revealed
नई दिल्ली। तुर्किए में भूकंप से 3 दिन पहले भविष्यवाणी करने वाले फ्रैंक हुगरबीट्स  (Frank Hoogerbeets) ने अब भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप आने की भविष्यवाणी की है। तुर्किए और सीरिया में भूकंप (Turkey and Syria earthquake) से बड़ी संख्‍या में इमारतें तबाह हुई हैं और जन-धन की काफी हानि हुई है। अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
संभावित भूकंप की सूची में हुगरबीट्‍स ने भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रखा है। फ्रैंक का मामना है कि एशियाई देशों को तुर्की की तरह भूकंप या प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगला भूकंप अफगानिस्तान से शुरू होगा। पाक और भारत को पार करने के बाद हिंद महासागर में खत्म होगा। 
 
फ्रैंक का कहना है कि उनकी संस्था ने पूर्व में आए भीषण भूकंपों के बारे में विस्तार से शोध किया है। उनकी संस्था खासतौर से ग्रहों की स्थिति देखकर ही भूकंप का अनुमान लगाती है। 
 
कौन हैं हुगरबीट्‍स : नीदरलैंड स्थित सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे के लिए काम करने वाले फ्रैंक हुगरबीट्स डच शोधकर्ता हैं। यह एक शोध संस्थान है, जो भूकंप का अनुमान लगाने के लिए आकाशीय पिंडों की निगरानी करता है। भविष्यवाणी को लेकर फ्रैंक का मानना है कि भूकंप पूर्वानुमान को लेकर मैंने तीन दिन पहले एक ट्‍वीट किया था।
 
उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि मैंने वहां विस्तार से ‍रिसर्च की है। रिसर्च के आधार पर ही मैंने कहा था कि वहां भूकंप आ सकता है। हालांकि मुझे भी इस बात का अनुमान नहीं था कि 3 दिन में ही इतना शक्तिशाली भूकंप आ जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
Maharashtra : देवेन्द्र फडणवीस का बड़ा खुलासा, 2019 में अजीत पवार संग सरकार बनाने में NCP प्रमुख शरद पवार की भी थी सहमति