अर्थ ऑवर 2022 : 60 मिनट का अंधियारा भविष्य को करेगा रोशन
एक छोटी सी पहल कैसे बड़े बदलाव का वाहक बन जाती है। इसका उदाहरण है अर्थ ऑवर। एक बार फिर दुनिया के 190 से ज्यादा देश 60 मिनट अंधियारे में बिताएंगे, ताकि धरती का भविष्य रोशन किया जा सके।
वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नैचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) की अगुआई में अर्थ ऑवर हर साल मार्च के अंतिम शनिवार को मनाया जाता है। इस दौरान लोग 1 घंटे (रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक) के लिए घर और ऑफिस की गैरजरूरी लाइट्स को बंद कर देते हैं।
बिजली बचाने के लिए यह कदम न सिर्फ बचत का माध्यम बनता है बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिकता का भाव भी आता है। सामूहिकता के इस प्रयास में 'वेबदुनिया' भी सहभागी है।