• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Drones will now protect minorities in Kashmir
Last Modified: शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (18:52 IST)

कश्मीर में अब ड्रोन करेंगे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाए जाएंगे नाके

कश्मीर में अब ड्रोन करेंगे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाए जाएंगे नाके - Drones will now protect minorities in Kashmir
जम्मू। कश्मीर में लगातार आतंकियों के निशाने बन रहे अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों और प्रवासी नागरिकों की सुरक्षा का भार अब ड्रोनों के कांधों पर डाल दिया गया है। जबकि इस संबंध में यह फैसला किया जा रहा था कि कश्मीर में एक और प्रवासी नागरिक की मौत हो गई जिसके प्रति पुलिस कहती थी कि उसकी मौत सिर में चोट लगने से हुई है।

कश्मीर में अल्पसंख्यकों व प्रवासी नागरिकों पर हो रहे हमलों को देखते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस और केरिपुब ने उन्हें सुरक्षा देने का खाका तैयार कर लिया है। जिन इलाकों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग या फिर प्रवासी नागरिक रह रहे हैं, उन इलाकों की निगरानी ड्रोन के जरिए की जाएगी। यही नहीं लाल चौक सहित सभी संवेदनशील इलाकों में आतंकी हमलों को रोकने के लिए अतिरिक्त नाके भी बढ़ाए जाएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 23 अक्टूबर को कश्मीर पहुंच रहे हैं। उनके आने से एक दिन पहले कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए श्रीनगर के प्रताप पार्क इलाके में पुलिस और केरिपुब ने ड्रोन का परीक्षण भी किया। केरिपुब के डीआईजी मैथ्यू ए जान ने कहा कि केरिपुब ने पुलिस के साथ ड्रोन का परीक्षण किया है जिसका इस्तेमाल उन क्षेत्रों में निगरानी रखने के लिए किया जाएगा, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रह रहे हैं।

इस बीच अनंतनाग जिले के जंगलात मंडी क्षेत्र में शुक्रवार को रहस्यमय परिस्थितियों में एक प्रवासी नागरिक का शव बरामद किया गया है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि अनंतनाग क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मृत शव के सिर पर चोट है। पुलिस का दावा है कि इसके साथ आतंकवाद से जुड़ी किसी भी घटना का कोई एंगल सामने नहीं आया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
नजरिया: इंदौर में IIT के स्टूडेंट का सुसाइड मेंटल हेल्थ के मोर्चे पर समाज और सिस्टम के लिए अलार्म!