रनवे पर खड़े थे आवारा कुत्ते, गोवा हवाई अड्डे पर लैंड नहीं हो पाया एयर इंडिया का विमान
पणजी। रनवे पर आवारा कुत्तों की मौजूदगी की वजह से मंगलवार को गोवा हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई। विमान को दूसरे प्रयास में सफलतापूर्वक लैंड कराया गया।
मुंबई से एयर इंडिया की फ्लाइट AI 033 को 13 अगस्त को सुबह 3 बजे के आस-पास डबोलिम (गोवा) में लैंड करना था। पायलट ने एटीसी को रनवे और उसके आसपास मौजूद कुत्तों के बारे में बताया।
रात में अंधेरे की वजह से, एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) और रनवे कंट्रोलर द्वारा किसी भी कुत्ते को नहीं देखा गया था। बहरहाल दूसरे प्रयास में विमान हवाई अड्डे पर लैंड हो सका।
भारतीय नौसेना ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि INS हंसा ने दिन के समय डबोलिम के पास रनवे पर कुत्तों और पक्षियों के खतरे को कम करने के लिए लोगों की तैनाती समेत कई उपाय किए हैं।