• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DoE directed all heads of schools to attend Arvind kejriwal oath ceremony
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (09:00 IST)

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह पर ‘सियासी ग्रहण’ !

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह पर ‘सियासी ग्रहण’ ! - DoE directed all heads of schools to attend Arvind kejriwal oath ceremony
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के बुलाए जाने को लेकर सियासी बवाल शुरु हो गया है। रविवार को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण में सरकारी स्कूल के प्रिसिंपल और बीस टीचरों के शामिल होने को लेकर शिक्षा निदेशालय के एक सर्कुलर जारी किया है। निदेशालय की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रिंसिपल्स और वाइस प्रिंसिपल्स के साथ 20 शिक्षक भी शामिल हो।
 
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शिक्षकों को बुलाने को लेकर भाजपा ने सवाल उठा दिए है। चुनावी में बुरी तहर हारने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सरकारी आर्डर निकालकर जबरदस्ती टीचर्स को बुलाने पर एतराज जताते हुए इसे एक गलत परंपरा की शुरुआत बताई है। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण को ऐसे अनावश्यक ग्रहणों से मुक्त रखना चाहिए।
 
गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव में स्कूलों को लेकर खूब सियासत हुई थी। आम आदमी पार्टी ने स्कूलों की बेहतर स्थिति और गुणवत्तापूर्वक शिक्षा को अपना मुख्य मुद्दा बनाया था। चुनाव के समय भाजपा ने केजरीवाल के इस कार्ड की काट ढूढने की कोशिश भी की थी लेकिन वह बुरी तरह नाकाम साबित हुई थी। ऐसे में अब शपथ ग्रहण सामारोह में शिक्षकों के शामिल होने पर भाजपा ने सवाल उठाकर केजरीवाल 3.0 सरकार को सत्ता संभालने से पहले ही घेर लिया है।
 
ये भी पढ़ें
भारत यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, मैं फेसबुक पर नंबर 1, पीएम नरेंद्र मोदी नंबर 2