दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, स्कूल बंद
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर से अधिक पहुंच गया है। प्रदूषण के जहरीले स्तर पर पहुंच जाने की वजह से आज सभी प्राथमिक स्कूल बंद हैं।
उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बुधवार को सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। स्थिति की समीक्षा के बाद जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभा और बाहरी गतिविधियां बंद होगी।
भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन ने राजधानी में प्रदूषण के जहरीले स्तर तक पहुंच जाने के मद्देनजर सरकार से स्कूलों को बंद करने का सुझाव दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया से इस पर विचार करने को कहा था।
केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली में प्रढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि दिल्ली गैस चेम्बर बन गयी है और हर साल इस मौसम में करीब एक माह तक यही हाल रहता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए मैंने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से स्कूलों को कुछ दिन बंद रखने पर विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण दिल्ली के लिए गंभीर समस्या बन गया है और सभी को मिलकर इसका समाधान निकालना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या की एक वजह आस पास के राज्यों के किसानों द्वारा फसलों के अवशेष जलाना है। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने गत अगस्त में इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया था।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर हेलीकाप्टर से पानी का छिड़काव करने का अनुरोध किया था ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके। उसने कहा था कि वह इसका खर्च वहन करने को तैयार है।
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने भी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को लेकर चिंता व्यक्त की है और इसके गंभीर खतरों के प्रति आगाह किया है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ के. के. अग्रवाल कहा है कि मौजूदा समय में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सामान्य से तीन गुना ज्यादा है। इसके कारण सुबह के समय स्कूलों में खुले में गतिविधियों से बच्चों के फेफड़ों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। दिल्ली के 14 एयर मॉनिटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता बहुत खराब पाई गई जहां वायु गुणवत्ता का सूचकांक 300 है, जबकि 100 को सामान्य माना जाता है।
प्रदूषण को देखते हुए केन्द्रीय औद्योंगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम, सरकारी इमारतों और इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर तैनात अपने कर्मचारियों को मास्क लगाने का निर्देश दिया है। (वार्ता)