• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Police seize drone flying near Red Fort, register case against web series makers
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अगस्त 2021 (19:08 IST)

दिल्ली के लालकिले पर उड़ा ड्रोन, पुलिस के हाथ-पांव फूले

दिल्ली के लालकिले पर उड़ा ड्रोन, पुलिस के हाथ-पांव फूले - Delhi Police seize drone flying near Red Fort, register case against web series makers
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले बुधवार को लालकिले पर ड्रोन उड़ता देख पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां और खुफियां एजेंसियां पहले ही अलर्ट जारी कर चुकी हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए ड्रोन को जब्त कर लिया है। 
 
पुलिस के मुताबिक यह घटना 1 अगस्त की है। दरअसल, 1 अगस्त को लाल किले के पीछे वाली रोड विजय घाट पर वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी। इस शूटिंग में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। 
 
इसी दौरान उसे लाल किले के ऊपर ले जाया गया। दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने जैसे ही ड्रोन देखा तो पूरे डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। पुलिेस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्रोन को नीचे उतारा और अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक शूटिंग करने वालों के पास ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं थी। पुलिस ने धारा-188 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है। उल्लेखनीय है कि कमिश्नर ने हाल ही में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ें
जज मौत मामला : सरकार ने सीबीआई को सौंपी जांच की कमान