गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Metro, Blue Line, WiFi Facility
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (17:44 IST)

ब्लू लाइन के सभी स्टेशनों पर फ्री वाईफाई

ब्लू लाइन के सभी स्टेशनों पर फ्री वाईफाई - Delhi Metro, Blue Line, WiFi Facility
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन, द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा/ वैशाली के सभी स्टेशनों पर अब आप हाई स्पीड फ्री वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डा मंगू सिंह ने शुक्रवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इस सुविधा का उद्घाटन किया। 

इस वाई फाई को, ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाईफाई नाम दिया गया है और यह इस लाइन के सभी 50 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। इसके लिए यात्रियों को फोन पर एक बार पंजीकरण करना होगा। इस वाईफाई पर यात्री ईमेल, फेसबुक, गूगल, वीडियो चैट और क्रिकेट तथा फुटबॉल मैचों को देखा जा सकता है। 
                     
डीएमआरसी ने वाईफाई के लिए मेसर्स टेक्नो सेट कॉम के साथ समझौता किया है। यह कंपनी एयरपोर्ट मेट्रो के छह स्टेशनों पर फ्री वाईफाई सुविधा पहले से ही दे रही है। दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में भी यही कंपनी फ्री वाईफाई दे रही है। 
       
दिल्ली मेट्रो की अपनी सभी लाइनों के सभी स्टेशनों पर योजनाबद्ध तरीके से फ्री वाईफाई उपलब्ध कराने की योजना है। अगले 6 से 9 महीनों में मेट्रो अपनी येलो लाइन के सभी स्टेशनों को फ्री वाई फाई से लैस करने वाली है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राम रहीम पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, जब्त होगी संपत्ति