• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi court extends ed custody of K Kavitha till 28 march
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2024 (14:52 IST)

BRS नेता कविता 26 मार्च तक ED हिरासत में

ईडी का आरोप, कविता के साउथ ग्रुप ने केजरीवाल को दी थी 100 करोड़ की रिश्वत

kavitha
K Kavitha news in hindi : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोपी BRS नेता के. कविता की हिरासत 26 मार्च तक बढ़ा दी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कविता की हिरासत 5 दिन बढ़ाने का अनुरोध किया था।
ईडी ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थी, जिसने 2021-22 के लिए अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के तहत लाभ के बदले में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी।
 
मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि कविता का सामना चार लोगों के बयानों और उनके (कविता) फोन से निकाले गए डेटा की फोरेंसिक रिपोर्ट से कराया गया।
 
जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि हैदराबाद में कविता के करीबी रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की जा रही है।
 
भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधान परिषद सदस्य 46 वर्षीय कविता को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Bihar Board 12th Result 2024: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे करें चेक