• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency printing has stopped in Nasik Press
Written By
Last Updated :नासिक , गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (07:55 IST)

स्याही खत्म, रुकी 200 और 500 के नोटों की छपाई

स्याही खत्म, रुकी 200 और 500 के नोटों की छपाई - currency printing has stopped in Nasik Press
नासिक। स्याही खत्म हो जाने के कारण यहां स्थित नोट मुद्रण कारखाने में 200 रुपए और 500 रुपए के नोटों की छपाई में रुकावट आ गई है।
 
छापाखाना कामगार परिसंघ के अध्यक्ष जगदीश गोडसे ने कहा, 'नोटों की छपाई में आयातित स्याही का इस्तेमाल होता है जो अभी उपलब्ध नहीं है। इसके कारण 200 रुपए और 500 रुपए के नोटों की छपाई रुक गई है।
 
उन्होंने कहा कि देश भर में नकदी की कमी की समस्या के पीछे यह भी एक कारण हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि नोटों की छपाई कब से बंद है। 
 
यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब सरकार ने एक ही दिन पहले 500 रुपए के नोटों की छपाई पांच गुना बढ़ाने का आदेश दिया है ताकि अगले महीने 75 हजार करोड़ रुपए के नए नोटों की आपूर्ति की जा सके। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया पर अधिकतम दबाव जारी रहेगा : ट्रंप