• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Crematorium closed in Mumbai for PM Modi rally
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (18:55 IST)

OMG, मोदी की जनसभा के कारण शवदाह गृह बंद

OMG, मोदी की जनसभा के कारण शवदाह गृह बंद - Crematorium closed in Mumbai for PM Modi rally
मुंबई। मुंबई के निकट कल्याण के फड़के मैदान में प्रधानमंत्री मोदी जनसभा करने वाले हैं, लेकिन इसका असर अंतिम संस्कार पर पड़ रहा है। दरअसल मोदी की जनसभा के कारण सुरक्षा कारणों से आयोजन स्थल के पास स्थित एक शवदाह गृह को बंद करने का निर्देश मिला है।
 
शवदाह गृह का प्रबंधन करने वाले सिद्धेश शेटे बताते हैं कि उन्हें एक शख्स का फोन आया, जिसने उन्हें बताया कि उसके परिवार में किसी की मौत हो गई है। फोन करने वाला शख्स यह जानना चाहता था कि क्या मंगलवार को शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया जा सकता है।
 
शेटे ने बताया, 'हमें उन्हें लौटाना पड़ा क्योंकि मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस से हमें शवदाह गृह बंद रखने का निर्देश मिला है। शवदाह गृह आयोजन स्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर है।'
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पास में होने वाली मोदी की रैली को देखते हुए उन्होंने शवदाह गृह प्रबंधन को मंगलवार दिन भर के लिए उसे बंद रखने का निर्देश दिया है।
 
लालचौकी शवदाह गृह के बाहर एक बोर्ड भी लगाया गया है, जिस पर यह सूचना लिखी है कि रैली संपन्न होने तक वहां कोई अंतिम संस्कार नहीं होगा।
 
इसमें लोगों से कहा गया है कि वे अंतिम संस्कार के लिए फड़के मैदान से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बैलबाजार शवदाह गृह जायें। फड़के मैदान में मोदी की जनसभा होने वाली है, जहां प्रधानमंत्री कल्याण-भिवंडी मेट्रो लाइन के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं।
 
निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इसके चलते वाडवा हॉल में तीन विवाह आयोजनों को भी रद्द कर दिया गया है।
 
शेटे ने कहा, 'मैंने पुलिस से कहा है कि वह शवदाह गृह के गेट पर पुलिसकर्मियों को तैनात करें जो लोगों को बतायें कि वे इस शवदाह गृह का नहीं, बल्कि अन्य का इस्तेमाल करें।'
 
यह वही फड़के मैदान है जहां मोदी ने 2014 में राज्य विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रैली को संबोधित किया था। (भाषा)