जोशीमठ से 82 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग में भी दरारों से दहशत, धंस रहे हैं घर
चमोली। उत्तराखंड के जोशीमठ में जहां भू-धंसाव से हड़कंप मचा हुआ है वहीं यहां से 82 किलोमीटर दूर स्थित कर्णप्रयाग के विभिन्न हिस्सों में भी भू धंसाव और जमीन के कटाव के चलते स्थिति लगातार गंभीर होने की सूचना मिल रही है। बहुगुणा नगर, गांधी नगर, राजनगर, आईटीआई, ईडा बधाणी, अपर बाजार आदि इलाकों में घर धंस रहे हैं। बहुगुणा नगर खाली कराया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि भू धंसाव और भू कटाव के चलते लोगों के घरों में भी दरारें आ रही हैं, जो निरंतर बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि बहुगुणा नगर में NHIDCL और मंडी परिषद द्वारा की गई कटिंग के चलते यह स्थिति बनी है।
लोग का आरोप है कि शासन-प्रशासन को लगातार स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन संकट में घिरे लोगों को संकट से उबारने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। लोगों की मांग है कि भू धंसाव और भू कटाव झेल रहे कर्णप्रयाग नगर के विभिन्न हिस्सों का तत्काल समयबद्ध भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाया जाए, जिन क्षेत्रों में ट्रीटमेंट संभव है, वहां अविलंब ट्रीटमेंट की कार्यवाही शुरू की जाए।
लोगों ने मांग की कि जो क्षेत्र रहने योग्य नहीं हैं, वहां लोगों के तत्काल विस्थापन और पुनर्वास का समुचित इंतजाम किया जाए। ट्रीटमेंट करने के दौरान यदि अस्थायी तौर पर विस्थापन करना हो तो उसका उचित इंतजाम किया जाए।
जोशीमठ से 250 किमी दूर भूकंप : उत्तराखंड में रात करीब 2 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 2.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 250 किलोमीटर दूर था।
जोशीमट में होटल गिराने का काम जारी : जोशीमठ भू-धसाव को देखते हुए सीबीआरआई टीम के सर्वे के बाद गुरुवार को होटल माउंट व्यू और मलारी इन को ढहाने की सहमति बन गई है। प्रशासन ने एक होटल को गिराने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि होटल को डिस्मेंटल करने के लिए एक हफ्ता लगेगा, इसके लिए दिन रात काम किया जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta