• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona cases cross 7000 again in Kerala, 419 people died
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (20:03 IST)

केरल में फिर 7000 के पार Corona केस, 419 लोगों की मौत

केरल में फिर 7000 के पार Corona केस, 419 लोगों की मौत - Corona cases cross 7000 again in Kerala, 419 people died
तिरुवनंतपुरम/अमरावती। केरल में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 7,224 नए मरीज मिले तथा 419 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। इसके बाद कुल मामले 50,42,082 पहुंच गए हैं, जबकि मृतक संख्या 35,040 हो गई है। दूसरी ओर, आंध्रप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 286 नए मामले सामने आए हैं। 
 
बुधवार से 7,638 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 49,36,791 हो गई है। वहीं संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 69,625 रह गई है।
 
419 मौतों में से, 47 पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई हैं, जबकि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों व उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर मिली अपीलों के बाद 372 मौतों को कोविड से हुई मृत्यु माना गया है।
 
राज्य के 14 जिलों में तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 1,095 नए मरीज मिले जिसके बाद एर्नाकुलम में 922 और त्रिशूर में 724 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
 
आंध्रप्रदेश में 286 मामले : आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 286 नए मामले सामने आए हैं और तीन संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह खत्म हुए 24 घंटों के दौरान 307 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं। उसमें बताया गया है कि कुल मामले बढ़कर 20,69,352 हो गए हैं तथा 20,51,747 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं संक्रमण के कारण 14,409 लोगों की मौत हुई है।
 
बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,196 है। पिछले 24 घंटे में चित्तूर जिले में 53, पूर्व गोदावरी में 37 व विशाखापत्तनम में 36 नए मामले मिले हैं।
ये भी पढ़ें
अटलांटिक महासागर में 8 करोड़ साल पहले रहता था विचित्र जीव, अध्ययन में खुलासा