J&K : रियासी बस हमले में शामिल आतंकी का स्कैच जारी, सूचना देने पर 20 लाख रुपए का इनाम
Reasi bus terror attack News : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी जिले में यात्री बस पर हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्कैच मंगलवार को जारी किया और उसके बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को शिव खोरी मंदिर से कटरा ले जा रही 53 सीट वाली एक बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी कर दी थी। हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग घायल हो गए थे।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि रियासी पुलिस ने पोनी क्षेत्र में यात्री बस पर हाल में हुए हमले में शामिल आतंकवादी के बारे में कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी देने पर 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी का स्कैच प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर तैयार किया गया है। उन्होंने लोगों से सूचना मुहैया कराने की अपील की।
रियासी पुलिस ने जनता से अपील की है कि आतंकियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो इन नंबरों पर संपर्क करें-
एसएसपी रियासी - 9205571332
एएसपी रियासी - 9419113159
डीएसपी मुख्यालय रियासी - 9419133499
SHO पौनी - 7051003214
SHO रन्सू- 7051003213
पीसीआर रियासी- 9622856295
जिम्मेदारी ली फिर पलटे : आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन छद्म समूहों ने जम्मू में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि हमले में दो साल के बच्चे समेत नौ लोगों की मौत को लेकर व्यापक निंदा और आक्रोश के बाद समूहों ने तुरंत अपने बयान वापस ले लिए।
अधिकारियों ने बताया कि (जैश से जुड़े) पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फोर्स (पीएएफएफ), रिवाइवल ऑफ रेजिस्टेंस और (लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध) द रेजिस्टेंस फ्रंट ने शुरू में सोशल मीडिया पर रियासी में शिवखोड़ी से कटरा जा रही बस पर हमले में अपनी संलिप्तता का दावा किया था।
भक्तों में नहीं आतंकियों का डर : श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत के बाद भी भक्त डरे नहीं हैं और सुरक्षा बलों और भगवान में विश्वास रखते हुए शिव खोरी मंदिर का रुख कर रहे हैं। श्रद्धालु मंगलवार को पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के निकट घटनास्थल पर कुछ देर के लिए रुके तथा उन्होंने 'भारत माता की जय' और 'भारतीय सेना जिंदाबाद' के नारे लगाए एवं मृतकों के लिए प्रार्थना की।
महाराष्ट्र से आए 20 लोगों के समूह में शामिल प्रमिला बजाज ने पीटीआई से कहा कि हमें आतंकवादी हमले के बारे में खबरों से पता चला, लेकिन हमने माता रानी (वैष्णो देवी) के दर्शन के लिए अपनी यात्रा जारी रखने का निर्णय लिया।” समूह माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के बाद शिव खोरी मंदिर जाने के दौरान घटनास्थल पर रुका और मौके को देखा जहां बस अब भी खाई में पड़ी थी। इनपुट भाषा