शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Conman Sukesh Chandrasekhar claims he gave Rs 60 crore to AAP, probe likely
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (19:05 IST)

सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा- आम आदमी पार्टी को दिए 60 करोड़ रुपए- VIDEO

सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा- आम आदमी पार्टी को दिए 60 करोड़ रुपए- VIDEO - Conman Sukesh Chandrasekhar claims he gave Rs 60 crore to AAP, probe likely
नई दिल्ली। महाठग सुकेश चन्द्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने दावा किया है कि उसने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) को 60 करोड़ रुपए दिए हैं। सुकेश चंद्रशेखर की आज मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के मामले में पटियाला कोर्ट में पेशी हुई है। इसका वीडियो भी ट्‍विटर पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी का घेराव कर रही है। 
 
जैकलीन फर्नांडीज भी आज कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची थीं। यहां दोनों का आमना-सामना हुआ। इसी दौरान पत्रकारों ने सुकेश यह सवाल किया कि तो उसने कहा कि आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपए दिए हैं। सुकेश चन्द्रशेखर अभी तक वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए पेश होते रहे हैं।
सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से पेश वकील ने कहा कि इस मामले का सुकेश मास्टरमाइंड है। ईडी के वकील ने कोर्ट को इस मामले की पुरानी कहानी बताते हुए कहा कि सुकेश के पास से तिहाड़ में कई मोबाइल भी मिले थे। 
 
सरकारी वकील ने कहा कि सुकेश ने पीड़िता को पहले लैंडलाइन से फोन किया जिससे उसने 200 करोड़ की ठगी की थी। सुकेश ने स्वीकार करते हुए कहा कि 57 करोड़ रुपए उसने अदिति सिंह से लिए थे। Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
गहलोत बोले, भारत जोड़ो यात्रा की कामयाबी से हिली राजग सरकार, मोदी और शाह घबरा गए