महंगाई की मार : 1 रुपए बढ़े CNG और PNG के दाम
नई दिल्ली। पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को दिल्ली में सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी की कीमतें भी 1 रुपए तक बढ़ा दी गईं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 59.01 रुपए प्रति किलो हो गई है। इस महीने में सीएनजी की कीमत में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले दोनों बार सीएनजी की कीमत में 50-50 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी।
दिल्ली में सीएनजी की खुदरा बिक्री करने के साथ पीएनजी की आपूर्ति करने वाली इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने अपनी वेबसाइट पर नई दरों की घोषणा की। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक गैस की कीमतों में हुई वृद्धि की वजह से यह बढ़ोतरी की गई है। इस साल में अब तक सीएनजी के दाम 5.50 रुपए प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं।
कीमतों में नई बढ़ोतरी के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 61.58 रुपए प्रति किलो हो गई है जबकि गुरुग्राम में इसका भाव 67.37 रुपए प्रति किलो हो गया है। इसके साथ ही आईजीएल ने दिल्ली में पीएनजी के दाम भी 1 रुपए प्रति घन मीटर तक बढ़ा दिए। अब पीएनजी 36.61 रुपए प्रति घनमीटर के भाव पर मिलेगी।
वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 35.86 रुपए प्रति घनमीटर हो गई है जबकि गुरुग्राम में इसका भाव 34.81 रुपए प्रति इकाई होगा। कीमतों में यह अंतर हर शहर में अलग-अलग लगने वाले वैट शुल्कों के कारण होता है। इसके पहले पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 बार 80-80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है जबकि एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़कर कुछ शहरों में 1,000 रुपए से भी आगे निकल चुके हैं।