कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस, BJP पर CM सिद्धारमैया का आरोप, 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए का ऑफर
Karnataka CM Siddaramaiah accuses BJP : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को दावा किया कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनकी सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस के 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी विधायक ने यह पेशकश स्वीकार नहीं की जिसकी वजह से भाजपा अब उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा रही है। कांग्रेस की तरफ से पहले भी ऑपरेशन लोटस के आरोप लगाए जाते रहे हैं। 2019 में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार 17 विधायकों के दल-बदल से 14 महीने में ही गिर गई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार को किसी तरह से उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा ने 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए की पेशकश की। उनके पास इतना पैसा कहां से आया? क्या पूर्व मुख्यमंत्रियों बीएस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई, विपक्ष के नेता आर अशोक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने नोट छापे?
रिश्वत का पैसा था
उन्होंने यह आरोप मैसुरु जिले के टी नरसीपुरा विधानसभा क्षेत्र में 470 करोड़ रुपए के परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद लगाए। सिद्धारमैया ने कहा कि ये सब रिश्वत का पैसा था। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उन्होंने करोड़ों रुपए कमाए हैं। इस पैसे का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने प्रत्येक विधायक को 50 करोड़ रुपए की पेशकश की।
विधायकों ने नहीं स्वीकारी पेशकश
सिद्धारमैया ने कहा कि लेकिन इस पेशकश को हमारे किसी भी विधायक ने स्वीकार नहीं किया। इसलिए उन्होंने किसी भी तरह इस सरकार को हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसीलिए वे ऐसा (झूठे मामले दर्ज कराना) कर रहे हैं। इनपुट एजेंसियां (Edited by: Sudhir Sharma)