• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chronology of Hathras case
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (14:09 IST)

हाईकोर्ट में हाथरस केस (Hathras Case) की सुनवाई, पढ़िए अब तक का पूरा घटनाक्रम

हाईकोर्ट में हाथरस केस (Hathras Case) की सुनवाई, पढ़िए अब तक का पूरा घटनाक्रम - Chronology of Hathras case
क्या थी घटना : हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित  लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को  गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर  हाथरस में गैंगरेप के दौरान काट दी थी जुबान, दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत

सामने आई दरिंदगी की कहानी : हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बर घटना ने एक बार फिर 16 दिसंबर, 2012 की बहुत ही बुरी याद ताजा कर दी, जब दिल्ली में 'निर्भया' के साथ कुछ नरपिशाचों ने दुष्कर्म किया और बहुत वीभत्स तरीके से उसके अंगों को क्षत-विक्षत कर दिया था। पढ़िए  जीभ कटी थी, गर्दन टूटी थी, हाथरस की 'निर्भया' की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी...

घटना के बाद देशभर में गुस्सा : युवती के साथ बर्बरता की कहानी आने के बाद देशभर में गुस्सा फूटा। राजनीति, क्रिकेट बॉलीवुड से लेकर सभी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर घटना की निंदा करते हुए आरो‍पियों को कड़ी सजा की मांग की।  पढ़िए हाथरस में युवती के साथ हैवानियत पर देशभर में फूटा गुस्सा, विराट कोहली और अक्षय कुमार ने की न्याय की मांग

प्रशासन ने रात को कराया अंतिम संस्कार : गैंगरेप की शिकार पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने उसका शव परिजनों को नहीं सौंपा और रात में भी बिना रीति-रिवाज के पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 
 
योगी सरकार का ऐलान, एसआईटी करेगी जांच : पीड़िता का जबरदस्ती अंतिम संस्कार किए जाने के आरोप के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के निर्देश दिए।
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, हाथरस मामले की जांच SIT करेगी 
 
मामले में नया मोड़, पुलिस ने कहा नहीं हुआ बलात्कार :  उत्तरप्रदेश पुलिस  के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को दावा किया कि हाथरस कांड (Hathras case) में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ बलात्कार नहीं हुआ था। 

इलाहाबाद कोर्ट ने भेजा नोटिस : इलाहाबाद कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए DGP, ADG, DM और SP को भेजा नोटिस  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने DGP, ADG, DM और SP को भेजा नोटिस, 12 अक्टूबर तक मांगा जवाब

प्रियंका और राहुल पहुंचे हाथरस : हाथरस को लेकर उत्तरप्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका पीड़िता से मिलने पहुंचे जिस पर खूब बवाल हुआ। पहले तो उन्हें हिरासत में लिया गया लेकिन बाद उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की।  पढ़िए पूरी खबर
 
मामले में आया नया मोड़ : हाथरस मामले में नया मोड़ तब आया, जब दंगा भड़काने की साजिश का खुलासा उत्तरप्रदेश पुलिस ने किया। पढ़िए पूरी खबर  दंगे भड़काने की साजिश, पीड़ित परिवार को 50 लाख का प्रलोभन, गंभीर धाराओं में मामले दर्ज 
 
सुप्रीम कोर्ट ने बताई भयावह घटना : सुप्रीम कोर्ट ने उत्तरप्रदेश के हाथरस के कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में उत्तरप्रदेश सरकार को कुछ बिंदुओं पर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को बताया भयावह, UP सरकार से पूछे सवाल
 
आरोपी ने कहा- परिवार को दोस्ती नहीं थी पसंद : हाथरस गैंगरेप कांड (Hathras Case) के चारों आरोपी इस समय जेल में हैं और खुद को निर्दोष बताते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को न्याय पाने के लिए पत्र भेजा है।
 
हाथरस केस में सामने आया पीएफआई का नाम : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का नाम सामने आया है, उसका मुखिया केरल में सरकारी कर्मचारी है। पढ़िए पूरी खबर  क्या है Hathras Case का केरल कनेक्शन, जातीय हिंसा फैलाने की साजिश

जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश : उत्तरप्रदेश सरकार ने हाथरस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया।  जांच करेगी CBI, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
 
पीड़ित परिवार को 50 लाख का प्रलोभन : 50 लाख का प्रलोभन देकर पीड़ित परिवार से झूठ बोलने का मामला भी दर्ज किया गया। दंगे भड़काने का एक ऑडियो भी वायरल हुआ। पढ़िए पूरी खबर पीड़ित परिवार को 50 लाख का प्रलोभन, गंभीर धाराओं में मामले दर्ज