गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. China Narendra Modi Arunachal Pradesh
Written By
Last Modified: बीजिंग , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (19:20 IST)

चीन ने मोदी के अरुणाचल दौरे का विरोध किया

चीन ने मोदी के अरुणाचल दौरे का विरोध किया - China Narendra Modi Arunachal Pradesh
बीजिंग। चीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे का कड़ा विरोध किया है, जिसे वह दक्षिणी तिब्बत बताता है। चीन ने कहा कि वह भारत के साथ राजनयिक विरोध दर्ज कराएगा। मोदी के गुरुवार को अरुणाचल दौरे की खबरों के बारे में पूछने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुयांग ने कहा कि चीन-भारत सीमा के सवाल पर चीन का रुख नियमित एवं स्पष्ट है।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने गेंग के हवाले से खबर दी कि चीन की सरकार ने कभी भी तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी और वह भारतीय नेताओं के विवादित इलाके के दौरे का पूरी तरह विरोध करता है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय पक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे।

गेंग ने कहा कि विवादों का उचित तरीके से प्रबंधन करने के लिए भारत और चीन के बीच महत्वपूर्ण आम सहमति है और दोनों पक्ष बातचीत और विचार-विमर्श के जरिए जमीन विवाद सुलझाने पर काम कर रहे हैं। गेंग ने कहा कि चीनी पक्ष भारतीय पक्ष से आग्रह करता है कि वह इसकी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करे और उपयुक्त सहमति का पालन करे और ऐसा कोई काम करने से बचे जिससे सीमा विवाद और जटिल हो जाए।

शिन्हुआ से उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच अवैध मैकमोहन रेखा और परंपरागत सीमा के बीच स्थित ये तीन इलाके हमेशा से चीन का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन द्वारा 1914 में खींची गई मैकमोहन रेखा इन इलाकों को भारतीय क्षेत्र में शामिल करने का प्रयास था।

चीन अरुणाचल प्रदेश में भारतीय नेताओं के दौरे का नियमित रूप से विरोध करता है और राज्य पर अपना दावा करता है। भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर विवादित क्षेत्र है। दोनों पक्षों के बीच मुद्दे के समाधान के लिए विशेष प्रतिनिधि के माध्यम से अभी तक 20 दौर की वार्ता हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जनवरी में ही भारत से भाग गया था नीरव मोदी