• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chief Minister Yogi Adityanath's statement regarding voting
Last Modified: लखनऊ , गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (17:19 IST)

मतदान हमारा कर्तव्य भी और अधिकार भी : योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath
Chief Minister Yogi Adityanath's statement regarding voting : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के लोगों को गुरुवार को बधाई देते हुए उनसे चुनाव के दौरान 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लेने की अपील की।
 
आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान को लोकतांत्रिक अधिकार के साथ ही सभी के लिए एक कर्तव्य भी बताया। अपने ‘एक्स’ हैंडल पर मुख्यमंत्री ने लिखा, सभी सम्मानित मतदातागणों एवं प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक बधाई, पहली बार मतदाता बने सभी युवा साथियों का अभिनंदन।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, मतदान हमारा कर्तव्य होने के साथ ही अधिकार भी है। आइए, अपने लोकतंत्र को और अधिक सहभागी व मजबूत बनाने हेतु शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘एक्स’ पर नए मतदाताओं को लेकर की गई अपील को साझा करते हुए आदित्यनाथ ने सभी नव मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवाओं को मतदाता बनने के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। (भाषा) Edited By : Chetan Gour लखनऊ
ये भी पढ़ें
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी का हमशक्ल, कांग्रेस सॉफ्ट नक्सल पार्टी : हिमंत बिस्वा सरमा