• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cheetal for cheetah : bishnoi gets angry
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (15:35 IST)

चीतों को चीतल परोसने पर बवाल, क्या बोले भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई?

चीतों को चीतल परोसने पर बवाल, क्या बोले भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई? - cheetal for cheetah : bishnoi gets angry
जयपुर। कूनो नेशनल पार्क में आए 8 चीतों के भोजन के लिए करीब 200 चीतल छोड़ने संबंधी खबरों पर बिश्नोई समाज ने ऐतराज जताया है। बिश्नोई समाज हिरण और चीतल की पूजा करता है। हरियाणा के भाजपा नेता बिश्नोई समाज के दिग्गजों ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। हालांकि भाजपा नेता कुलदीप बिश्‍नोई ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताया। 
 
समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि अगर यह आदेश वापस नहीं लिया तो देश भर में विश्नोई समाज सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेगा।
 
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने 19 सितंबर को ट्वीट किया, 'चीतों के भोजन हेतु चीतल व हिरण भेजने की सूचनाएं आ रही हैं, जो अति निंदनीय है। मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि राजस्थान में विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे हिरणों की प्रजाति और बिश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए इस मामले की जांच करवाई जाए और अगर ऐसा है तो तुरंत इस पर रोक लगाई जाए।'

हालांकि बिश्नोई ने आज एक अन्य ट्वीट में कहा कि मेरी केंद्र सरकार से बातचीत हो चुकी है। चीतों को एक भी चितल या हिरण नहीं भेजा गया है। इस तरह के समाचार पूरी तरह से भ्रामक एवं झूठे हैं। मेरा सभी से अनुरोध है कि इस तरह की बेबुनियाद बातों पर विश्वास न करें। जीव सरंक्षण की दिशा में केंद्र सरकार ने बहुत सराहनीय कार्य किए हैं।
 
गौरतलब है कि बिश्नोई समाज की काले हिरण में धार्मिक आस्था है। राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में बिश्नोई समाज के कई संगठनों ने चीतों के बाड़े में हिरणों को भेजे जाने का विरोध किया है।