• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI wants to arrest Modi and Amit Shah
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , बुधवार, 6 जून 2018 (16:02 IST)

गुजरात के पूर्व IPS का दावा, नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को गिरफ्तार करना चाहती थी CBI

गुजरात के पूर्व IPS का दावा, नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को गिरफ्तार करना चाहती थी CBI - CBI wants to arrest Modi and Amit Shah
अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा ने सीबीआई अदालत में कहा कि इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में CBI राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन गृह राज्यमंत्री अमित शाह को गिरफ्तार करना चाहती थी। 
 
सीबीआई अदालत में दाखिल एक रिहाई याचिका में वंजारा के वकील वीडी गज्जर ने न्यायाधीश जेके पांड्या के समक्ष दावा किया कि सीबीआई इशरत जहां मामले में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गिरफ्तार करना चाहती थी, लेकिन किस्मत से ऐसा नहीं हो पाया। 
 
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने शाह को 2014 में पर्याप्त सबूत के अभाव में दोष मुक्त घोषित कर दिया था। जून 2004 में, मुंबई निवासी इशरत जहां (19), उसका मित्र जावेद उर्फ प्राणेश और पाकिस्तानी मूल के जीशान जौहर और अमजद अली राणा को पूर्व आईजी वंजारा की टीम ने अहमदाबाद के बाहरी इलाके में मार गिराया था। 
 
दरअसल, इशरत जहां और उसके साथियों को पुलिस आतंकवादी करार दिया था और कहा था कि वे नरेन्द्र मोदी की हत्या करना चाहते थे। हालांकि बाद में सीबीआई ने अपनी जांच में निष्कर्ष निकाला था कि यह फर्जी मुठभेड़ थी। इस मामले में वंजारा को भी जेल जाना पड़ा था। इस समय वे जमानत पर छूटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें
विवादित कानून मामले में परवेज मुशर्रफ को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस